एक्सप्लोरर
मिल गई दूसरी दुनिया! जानें पृथ्वी से है कितनी दूर?
Super Earth Found: वैज्ञानिकों ने धरती से दूर एक ऐसा ग्रह ढूंढ निकाला है, जो बिल्कुल पृथ्वी की तरह है. यहां पर पानी और जीवन होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है.
वैसे तो धरती के अलावा दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढने की कोशिश लगातार जारी है, लेकिन इस बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ग्रह ढूंढा है, जो बिल्कुल धरती के समान है और पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं को रहने का वातावरण दे सकता है.
1/7

इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिसिका डी कैनरियास और यूनिवर्सिडैड डी ला लगुना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि पृथ्वी के सामान यह ग्रह यहां से केवल 20 प्रकाश वर्ष दूर है. खास बात यह है कि यह सूर्य जैसे एक तारे का चक्कर लगाता है. साइंटिस्ट ने इस ग्रह को सुपर अर्थ नाम दिया है. जिस तारे का ये चक्कर लगाता है, उसका नाम HD 20794 दिया है.
2/7

खास बात यह है कि यह सुपर अर्थ 647 दिनों में तारे की परिक्रमा करता है, जो कि रहने लायक क्षेत्र बन जाता है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर पानी होने की संभावनाएं अधिक है.
Published at : 12 Mar 2025 10:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया

























