एक्सप्लोरर
PHOTOS: आखिर रूसी राष्ट्रपति के चलने का स्टाइल क्यों है खास? पुतिन का सिर्फ बायां हाथ ही क्यों हिलता है- जानें क्या है राज
Russian President Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन जब चलते हैं तो उनका बायां हाथ अधिक हिलता-डुलता है, लेकिन दाया हाथ ज्यादातर स्थिर ही रहता है. यह केजीबी (KGB) की ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो- @KremlinRussia_E)
1/9

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन जंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वो कड़े फैसले के लिए तो जाने जाते ही हैं, साथ ही वो अपने चलने के खास स्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं.
2/9

रूसी राष्ट्रपति पुतिन जब चलते हैं तो उनकी चाल आम आदमी से कुछ हटकर होती है. दाहिने हाथ की तुलना में उनका बायां हाथ अधिक हिलता है.
3/9

हर कोई ये जानने की कोशिश करता है कि पुतिन के बाएं हाथ की तुलना में उनका दाहिना हाथ कम क्यों हिलता है. अब सवाल उठता है कि क्या पुतिन को कोई बीमारी है?
4/9

जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन चलते हैं तो इस दौरान उनका बायां हाथ अधिक हिलता-डुलता प्रतीत होता है, लेकिन उनका दाहिना हाथ ज्यादातर लॉक की स्थिति में रहता है. इसकी वजह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक खास ट्रेनिंग है.
5/9

कई विश्लेषणों से इस बात की जानकारी मिलती है कि राष्ट्रपति पुतिन के चलने की ये विशेष शैली एक ट्रेनिंग से संबंधित है, जो उन्हें रूसी सीक्रेट सर्विस (Secret Service) केजीबी के एजेंट के तौर पर मिली थी.
6/9

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले केजीबी के जासूस थे. उन्हें इसी ढंग से चलने की ट्रेनिंग दी गई थी. केजीबी रूस की बेहद ही खतरनाक खुफिया एजेंसी है.
7/9

केजीबी के सदस्यों को हमेशा ये प्रशिक्षण दिया जाता है कि वे अपने दाहिने हाथ को हथियार के पास रखते हैं और बाएं हाथ की तरफ से आगे बढ़ते हैं.
8/9

ऐसा इसलिए किया जाता है कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन से पहले वे अपने हथियार निकाल सकें. इसी वजह से केजीबी (KGB) के सभी मेंबर दाहिने हाथ को एक ही स्थिति में बनाकर चलते हैं.
9/9

राष्ट्रपति पुतिन जब चलते हैं तो शायद ही कभी वो अपना दाहिना हाथ हिलाते हैं. पुतिन की इस चाल को गन स्लिंगर स्टाइल भी कहा जाता है.
Published at : 04 Feb 2023 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























