एक्सप्लोरर
Photos of Hajj 2021: मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हो रही है हज की अदाएगी
सख्त नियमों के बीच की जा रही है हज की अदाएगी
1/10

कोरोना महामारी के बीच पवित्र मक्का में शनिवार को हज की शुरुआत हो गई. महामारी के दौर में यह दूसरी हज यात्रा है. शनिवार को जायरीनों का एक जत्था मक्का पहुंचा. मंगलवार यानी आज हज का चौथा दिन है. इस बार महामारी को देखते हुए हाजी को कई तरह के सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा है. जानिए.
2/10

हज के दौरान अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त पालन करना होगा.
Published at : 20 Jul 2021 12:55 PM (IST)
और देखें























