Dhurandhar Lyari Real Story Explained: कहानी रहमान डकैत की ल्यारी की, जहां जन्मा असली रहमान डकैत!
कराची की तंग गलियों और अंधेरी बस्तियों में कभी ऐसा सन्नाटा पसरा रहता था, जो किसी भी वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट में बदल सकता था... गैंगवार, ड्रग तस्करी और राजनीतिक सौदेबाजी से लथपथ ये इलाका उतना ही खतरनाक था, जितना किसी अपराध-थ्रिलर फिल्म का मंच... लेकिन उससे कई गुना असली, कई गुना बेरहम... हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर में दिखाई दुनिया की तरह ही, कराची का ल्यारी टाउन भी एक ऐसा मायाजाल था, जहां हर मोड़ पर घात लगाकर बैठे दुश्मन, हर चौराहे पर बेखौफ बंदूकें और हर दीवार पर खून के छींटों की दास्तान मौजूद थी... फर्क सिर्फ इतना था कि फिल्म में कैमरे चल रहे थे, जबकि ल्यारी में मौत... यहीं से शुरू होती है ल्यारी की असली कहानी, जिसकी जड़ें बीसवीं सदी के उत्तरार्ध तक फैली हुई हैं.
























