एक्सप्लोरर
भारत की जीत पर पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा? वापस लौटने पर इनसे कैसा होगा बर्ताव, पाकिस्तान की आवाम ने दे दिया हिंट
शतरंज ओलंपियाड में पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ में भारत का झंडा पकड़े नजर आए. इसे पाक की कुछ जनता ने साहू बताया तो कुछ ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
भारत का झंडा हाथ में पकड़े दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी (वीडियो स्क्रीन ग्रैब)
1/6

हंगरी के बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड में भारत ने मेल और फीमेल दोनों ही केटेगरी में स्वर्ण पदक जीते. भारत की इस जीत पर वहां मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ीयों ने भारतीय तिरंगा लहराया. ChessBase India ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
2/6

इस बात पर यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने चैनल के जरिए पाकिस्तानी जनता का रिएक्शन दुनिया के सामने रखा. आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी पब्लिक ने इस पर क्या कहा है.
3/6

एक शख्स ने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इंसानियत के नाते भारतीय तिरंगा लहराया है तो ये अच्छी बात है. उसी जगह मौजूद दूसरे पाकिस्तानी ने पहले शख्स की बात से असहमति जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्यों लहराया भारतीय तिरंगा, उन्हें नहीं लहराना चाहिए था.
4/6

कुछ और पाकिस्तानी लोगों ने कहा कि हम तो यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच सुलह हो मोहब्बत बढ़े. आज के पाक की जो न्यू जेनरेशन है उनको बहुत अच्छे से पता है कि उन्हें किसका साथ देना है.
5/6

भारतीय तिरंगे की बात करते-करते पाकिस्तान के लोगों ने कश्मीर और फिलिस्तीन का मुद्दा भी छेड़ दिया. कुछ लोगों ने कहा कि भारत में कश्मीर पर जुल्म हो रहा है तो कुछ ने कहा कि भारत इंसानियत के नाते फिलिस्तीन को भी सपोर्ट कर रहा है. एक पाकिस्तानी ने कहा कि जब हम अपनी तरफ से अच्छा पैगाम पहुचाएंगे तभी भारत भी हमें अच्छा मैसेज देगा.
6/6

भारत और पाकिस्तान की मोहब्बत के लिए एक पाकिस्तानी ने गाना डेडिकेट किया. यह गाना उस शख्स ने खुद ही लिखा है और वो गाना है- बता देना कब दूर होंगे ये फासले और कब दूर होंगी ये दूरियां.. हम चलते रहें लेकर ख्वाबों का सफर.. नजर न आए हमें बीच रास्ते.. हो तुम सबसे खूबसूरत सबसे अलग.. फसा लिया है हमें अपने प्यार में.. कभी रूबरू होकर ये पूछ लो, रहते हो जनाब किस हाल में.. शायद किस्मत में नहीं हो तुम मेरे.. लेकिन किस्मत होगा सारा जहां.
Published at : 28 Sep 2024 04:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























