एक्सप्लोरर
World Shortest Man: मिलिए दुनिया के सबसे छोटे इंसान से, जिनका वजन है कपड़े से भरे बैग से भी कम
Shortest Man: किसी भी इंसान के लिए छोटा कद होना सबसे शर्म की बात मानी जाती है. वहीं कभी-कभी ऐसी चीजें इंसान को फेमस भी बना देती है. ऐसा ही कुछ ईरान के अफशीन एस्माईल ग़दरज़ादेह के साथ हुआ है.

दुनिया का सबसे छोटा आदमी (Image Source-Guinness World Records)
1/7

ईरान का रहने वाले 20 साल के अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह का नाम दुनिया के सबसे छोटे आदमी के लिस्ट में दर्ज है.
2/7

अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह को सबसे पहले ईरान के बुकान काउंटी में स्थित पश्चिम अजरबैजान प्रांत में देखा गया था. इनका जन्म 13 जुलाई 2002 को हुआ था.
3/7

स्माईल के पहले कोलंबिया के 36 वर्षीय एडवर्ड 'नीनो' हर्नांडेज़ के नाम सबसे छोटे आदमी होने का रिकॉर्ड था.
4/7

अफशीन को दुनिया का सबसे छोटा आदमी घोषित करने से पहले 24 घंटे के अंदर तीन बार मापा गया था.
5/7

अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह ने पिछले ही साल दिसंबर में सबसे छोटे आदमी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
6/7

अफशीन को दो तरह की भाषाएं आती है, जिनमें कुर्द और फ़ारसी शामिल है. वो अब भी मात्र 6.5 किलो के है.
7/7

नए रिकॉर्डधारी बने के बाद अफशीन दुबई गए थे. जहां उन्होंने थ्री पीस सूट सिलवाया था, जो किसी 2-3 तीन साल के बच्चे की तरह दिख रहा था.
Published at : 13 Mar 2023 03:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट