न अमेरिकी F-35, न रूसी Su-57... फ्रांस से राफेल खरीदेगा भारत! ऑपरेशन सिंदूर के बाद IAF ने रखी डिमांड
Indian Air Force: भारतीय वायु सेना की अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद और ज्यादा ताकत बढ़ने वाली है. उसने राफेल फाइटर जेट की मांग की है.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास दिला दिया है. भारत की वायु सेना का इस दौरान खास योगदान रहा. वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. अब सेना की ताकत और बढ़ने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने राफेल फाइटर जेट्स की डिमांड की है. वह अपने बेड़े में और ज्यादा फाइटर जेट शामिल करना चाहती है.
इंडियन एयरफोर्स ने फाइटर स्क्वाड्रनों की कमी को पूरा करने के लिए MRFA प्रोजेक्ट के तहत और ज्यादा राफेल की मांग की है. भारतीय वायुसेना ने 114 मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट यानी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों (MRFA) की खरीदने की वकालत की है. इसके लिए फ्रांस सरकार और भारत सरकार के बीच समझौता हो सकता है.
भारतीय वायुसेना की अभी कितनी है ताकत
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना को अभी लड़ाकू विमानों के 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है. फिलहाल उसके पास 29 स्क्वाड्रन हैं. अगर हमारे पड़ोसी पाकिस्तान की बात करें तो उसके पास 25 स्क्वाड्रन हैं. वहीं चीन के पास 66 स्क्वाड्रन हैं. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान और चीन के पास पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स भी हैं. अगर भारत की बात करें तो उसके पास सबसे आधुनिक फाइटर जेट राफेल है, जिसे 4.5 पीढ़ी का फाइटर जेट माना जाता है. हालांकि फिर भी भारतीय वायुसेना पाकिस्तान पर भारी पड़ चुकी है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने दिखाई ताकत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला लिया था. इस दौरान सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को भी तबाह किया था. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर अटैक की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था. अब जल्द ही सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















