एक्सप्लोरर
'प्रलय' के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के पास नस्र, PAK आर्मी के दावे में कितना दम, जानें कितनी ताकतवर?
भारत की स्वदेशी प्रलय मिसाइल एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे DRDO ने युद्धक्षेत्र की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. वहीं पाकिस्तान का नस्र मिसाइल काउंटर के लिए तैयार किया गया है.
भारत ने प्रलय मिसाइल तैयार कर पाकिस्तान की नस्र (हत्फ़-IX) मिसाइल को कड़ी चुनौती दी, जो हर मायने में काफी अलग है.
1/9

भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की तरफ से विकसित की गई प्रलय मिसाइल एक स्वदेशी शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है. यह मिसाइल भारतीय सेना और वायु सेना की युद्धकालीन जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
2/9

प्रलय मिसाइल की डिजाइनिंग में DRDO ने इंस्टेंट एक्शन, सटीक टारगेट हिट और रणनीतिक लचीलापन जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रमुखता दी है.प्रलय मिसाइल का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नहीं, बल्कि पारंपरिक वॉरहेड के साथ विकसित की गई है, जिससे यह भारत की नो फर्स्ट यूज (NFU) नीति के अनुरूप युद्ध के मैदान में एक निर्णायक हथियार बनती है.
Published at : 31 Jul 2025 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























