वाराणसी में मत्स्य पालन के लिए 19 लोगों को आवंटित किए गए तालाब, पहले चरण में जमा हुए 3.23 लाख रुपये
Varanasi News: वाराणसी नगर निगम के सीमा क्षेत्र के 46 तालाबों का आवंटन किया जाना तय था. प्रथम चरण में 19 लोगों को तालाबों का आवंटन कर दिया गया है.

वाराणसी नगर निगम की बैठक में तालाबों के आवंटन को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. जिसमें जनपद के नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलग-अलग तालाबों का 19 लोगों में आवंटन किया गया है. इसके अलावा अभी 27 तालाबों का आने वाले समय में जल्द ही आवंटन पूरा किया जाएगा. प्रथम चरण में इन 19 लोगों से 25% धनराशि जमा कराई गई है.
19 लोगों को आवंटित किए गए तालाब
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को मत्स्य पालन को लेकर वाराणसी नगर निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी मौजूद रहे.
इनके दिशा निर्देश पर वाराणसी नगर निगम के सीमा क्षेत्र के 46 तालाबों का आवंटन किया जाना तय था. प्रथम चरण में 19 लोगों को तालाबों का आवंटन कर दिया गया है. इसके माध्यम से इन्हें मत्स्य पालन करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर मत्स्य पालन को एक नई दिशा मिलेगी.
जमा कराए गए 3.23 लाख रुपये
वाराणसी नगर निगम की तरफ से कुल 46 तालाबों का आवंटन किया जाएगा. अभी 19 लोगों को मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटित किए गए हैं. प्रथम चरण में 19 लोगों से 25% धनराशि जो 3.23 लाख हैं वह जमा कराया गया है. इसके अलावा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि शेष 27 तालाब जो वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में है उनका भी आवंटन जल्द किया जाएगा.
यूपी में हुए इस उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी, 5वें स्थान पर रही बीजेपी, अखिलेश यादव ने दी बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























