एक्सप्लोरर
China CV-18 Fujian: भारत के लिए क्या बजी खतरे की घंटी? चीनी बेड़े में शामिल हुआ मोस्ट एडवांस्ड इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक एयरक्राफ्ट करियर, देखें तस्वीरें
China Aircraft Carrier: चीनी नेवी दुनिया की दूसरी और भारत 7 वीं सबसे ताकतवर नेवी है. इसी बीच भारत के पड़ोसी मुल्क चीन ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एडवांस्ड एयरक्राफ्ट करियर की तस्वीरें दुनिया को दिखाई.
चीन का शक्ति प्रदर्शन भारत की बढ़ी टेंशन!
1/8

चीनी स्टेट मीडिया ने हाल ही में चीन की अब तक मोस्ट एडवांस्ड एयरक्राफ्ट करियर की नई तस्वीरें दुनिया को दिखाई है. इस एयरक्राफ्ट करियर में नेक्स्ट जनरेशन के लॉन्च ट्रैक भी शामिल हैं जो अपने डेक से किसी भी रेंज के प्लेन को पकड़ सकते हैं.
2/8

चीन ने CV-18 Fujian एयरक्राफ्ट करियर को पूरी तरह से घरेलू स्तर पर डिजाइन किया है और बनाया भी है. हालांकि, ये फिर भी 2019 में कमीशन किए गए शेडोंग और लियाओनिंग की तुलना में बड़ा और तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस है.
3/8

चीनी सरकारी मीडिया चैनल ने मंगलवार (2 जनवरी) को फ़ुज़ियान की तस्वीरें दुनिया को दिखाई. इस दौरान डेक पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट सिस्टम के सभी तीन ट्रैक दिखाई दे रहे थे.
4/8

फ़ुज़ियान अपने समुद्री परीक्षणों से पहले मूरिंग टेस्टिंग सहित दूसरे तरह के टेस्ट कर रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो फ़ुज़ियान दुनिया का एकमात्र एयरक्राफ्ट करियर होगा जो, नए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) से मॉडिफाई रहेगा.
5/8

चीन का CV-18 Fujian एयरक्राफ्ट करियर भारत के INS Vikramaditya और IAC Vikrant से ज्यादा ताकतवर है, जो एक चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि चीन साउथ चाइना सी पर अपना दबदबा कायम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
6/8

चीन का CV-18 Fujian एयरक्राफ्ट करियर शेडोंग या लिओनिंग की तुलना में ज्यादा खतरनाक है. ये कई तरह से प्लेन को लॉन्च कर सकता है. ये चीन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.
7/8

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2027 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ से पहले युद्ध-तत्परता और तकनीकी प्रगति बढ़ाने का बार-बार आह्वान किया है.
8/8

चीन की बढ़ती सैन्य ताकतों को देखते हुए अमेरिका ने पहली ही चेतावनी दे रखी है कि चीन ताइवान पर हमला भी कर सकता है.
Published at : 03 Jan 2024 01:56 PM (IST)
और देखें























