एक्सप्लोरर
B-2 बॉम्बर ही नहीं, ईरान में एयरस्ट्राइक के लिए अमेरिका ने किया था इन हथियारों का इस्तेमाल; जानें खासियत
Operation Midnight Hammer: अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर B-2 बॉम्बरों विमानों से हमला किया. इसके अलावा अमेरिका ने पांच और हथियारों का भी इस्तेमाल किया.
अमेरिका का बी-2 बॉम्बर विमान
1/5

अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जोरदार हमले को अंजाम देने और ईरानी एयर डिफेंस को मात देने के लिए AGM-88E एडवांस्ड एंटी-रेडिएशन गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया. इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह हवा से जमीन में आसानी से अपने टार्गेट को खत्म कर सकती है. इसकी गति 2 मैक की होती है.
2/5

अमेरिका ने AGM-88E के अलावा ADM-160 को भी ईरान ने दागने के लिए तैनात किया था. यह एक बेहद कम लागत वाला मॉड्यूलर एयर लॉन्य विमान है. जो दुश्मनों के रडार पर अमेरिकी विमान की तरह दिखता है.
Published at : 25 Jun 2025 12:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























