Janhit: I-PAC पर छापे से TMC टेंशन में? बंगाल में दीदी Vs ईडी | Mamata Banerjee | ED Raid
राजनीति..दोनों में पश्चिम बंगाल का मिज़ाज हमेशा से ही अन्य राज्यों से ज़्यादा गर्म रहा है..। और यही गर्मी दो दिन में अचानक बहुत बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल में 3 महीने बाद चुनाव हैं। ऐसे में अपने स्ट्रेटजी ऑफिस पर ED की रेड के खिलाफ़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक साथ 3 फ्रंट खोल दिये। ममता खुद कोलकाता की सड़क पर उतर गईं। ..TMC सांसदों को दिल्ली में केंद्र की नाक में दम करने के लिये लगा दिया। ..और पार्टी को हाईकोर्ट भेज दिया कि कानूनी दांव खेलकर ED के हाथ पैर बंधवा दे। लेकिन सवाल है कि कहीं ममता बनर्जी वाकई बहुत डरी हुई तो नहीं हैं?..क्योंकि इससे पहले कभी नहीं हुआ कि किसी जांच एजेंसी की रेड के बीच कोई CM वहां जाए..और अहम फाइलें..कथित सबूत लेकर भाग जाए। राजनीति..दोनों में पश्चिम बंगाल का मिज़ाज हमेशा से ही अन्य राज्यों से ज़्यादा गर्म रहा है..। और यही गर्मी दो दिन में अचानक बहुत बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल में 3 महीने बाद चुनाव हैं। ऐसे में अपने स्ट्रेटजी ऑफिस पर ED की रेड के खिलाफ़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक साथ 3 फ्रंट खोल दिये। ममता खुद कोलकाता की सड़क पर उतर गईं। ..TMC सांसदों को दिल्ली में केंद्र की नाक में दम करने के लिये लगा दिया। ..और पार्टी को हाईकोर्ट भेज दिया कि कानूनी दांव खेलकर ED के हाथ पैर बंधवा दे। लेकिन सवाल है कि कहीं ममता बनर्जी वाकई बहुत डरी हुई तो नहीं हैं?..क्योंकि इससे पहले कभी नहीं हुआ कि किसी जांच एजेंसी की रेड के बीच कोई CM वहां जाए..और अहम फाइलें..कथित सबूत लेकर भाग जाए।


























