एक्सप्लोरर
बिछी दरी ही ओढ़ कर सो जाते थे Shivpal Singh Yadav, Mulayam Singh की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बताया था हाल
साधना गुप्ता, शिवपाल यादव
1/8

शिवपाल सिंह यादव ना सिर्फ मुलायम सिंह के भाई हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के बड़े नेता भी हैं. वह मुलायम को ही अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं. कई बार शिवपाल मंच से ऐसी बातें कह चुके हैं.
2/8

मुलायम के बीते जन्मदिन पर शिवपाल ने उनसे मुलाकात कर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ शिवपाल ने लिखा था कि जहां लोग खुशियां मांगते हैं मैंने वहां भी आपको ही मांगा है.
3/8

2017 में जब मुलायम सिंह यादव के कुनबे में कलह हुई थी तब अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच ठन गई थी. दोनों में से कोई झुकने को तैयार नहीं था.
4/8

अखिलेश ने शिवपाल को मंत्री पद से हटाया तो उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली.
5/8

शिवपाल सिंह यादव के साथ उस वक्त जो कुछ घटा था उसपर मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने काफी दुख जताया था.
6/8

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शिवपाल वो शख्स हैं जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। सर्दियों की रात में वह दरी पर सोते थे। ठंड लगती तो वही दरी ओढ़ भी लेते।
7/8

साधना गुप्ता ने तब कहा था कि जिस तरह से शिवपाल यादव के साथ किया गया वह पूरी तरह से गलत था. बता दें कि साधना परिवार में शिवपाल और उनकी पत्नी सरला के काफी क्लोज हैं.
8/8

बता दें कि अब शिवपाल और अखिलेश यादव सब कुछ सामान्य दिख रहा है. यूपी चुनाव को देखते हुए दोनों ने गठबंधन का ऐलान भी किया है.
Published at : 21 Jan 2022 07:53 PM (IST)
और देखें























