एक्सप्लोरर
UP Bahubali Politicians: गाड़ियों में भी दिखता है यूपी के बाहुबलियों का दम, ऐसे वीआईपी नंबरों के शौकीन हैं ये नेता
राजा भैया, अब्बास अंसारी
1/6

उत्तर प्रदेश की राजनीति में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम काफी चर्चित है. उन्हें लोग बाहुबली के तौर पर पहचानते हैं. राजा भैया के पास एक करोड़ से ज्यादा की लैंड क्रूजर कार है. कार हो या फिर बाइक, राजा भैया की सारी गाड़ियों का नंबर 0001 है.
2/6

मुख्तार अंसारी के परिवार में जितनी भी गाड़ियां हैं, सबका नंबर 0786 है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी इसी नंबर की कार से चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
3/6

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी एक बाहुबली नेता के तौर पर लिया जाता है. उनकी गाड़ियों के नंबर में 9000 रहता है.
4/6

पूर्वांचल के बाहुबली नेता सुशील सिंह चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. उनकी गाड़ियों के नंबर 0001 होते हैं.
5/6

मुख्तार अंसारी की तरह ही अतीक अहमद भी यूपी के बड़े बाहुबलियों में गिने जाते हैं. अतीक की गाड़ियों के नंबर भी 0786 होते हैं.
6/6

पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. धनंजय सिंह की गाड़ियों का नंबर 9777 है.
Published at : 18 Feb 2022 06:41 PM (IST)
और देखें























