एक्सप्लोरर
Winter Fog: ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के शहर में 6 डिग्री तापमान में बिना छत गुजर-बसर करती जिंदगी की तस्वीरें
Winter: दिल्ली में ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिनके पास सुविधा है वो ठंड से खुद को बचा लेते है. गरीबों को मजबूरी में किसी तरह गुजर-बसर करके कड़ाके की ठंड को झेलना पड़ता है.
घने कोहरे और ठंड के बीच गरीब लोग (Image Source-PTI)
1/8

IMD के एक अधिकारी ने बताया कि पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच से सात बजे के बीच दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. सैटेलाइट से ली गयी तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोहरे की मोटी परत दिखी.
2/8

मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के संपर्क में रहने से गले में खराश, खांसी और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है.
3/8

ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के शहर में गरीब लोगों को बिना किसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में किसी तरह जिंदगी की गुजर बसर कर रहे है.
4/8

मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानी उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
5/8

कड़ाके की ठंड में गरीब लोग जैसे-तैसे जीवन के कठिन दौर में खुद को बचाने के कोशिश कर रहे है.
6/8

इस तस्वीर को देखकर कोई भी इंसान अंदाजा लगा सकता है कि ये छोटी सी बच्ची बिना किसी गर्म कपड़े के कैसे रह रही होगी. सिर्फ एक गर्म चूल्हे की ताप से कैसे राहत मिलेगी.
7/8

दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में मंगलवार (20 दिसंबर) की सुबह लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गयी और यातायात भी प्रभावित हुआ.
8/8

अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग कार्यालय ने पहले कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित मंद गतिविधि के कारण सर्दियों में कम ठंड पड़ने की उम्मीद है.
Published at : 20 Dec 2022 02:30 PM (IST)
और देखें























