एक्सप्लोरर
दिल्ली-यूपी में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, इन राज्यों में आंधी-तूफान उड़ाएगी नींद, राजस्थान-गुजरात हीटवेव का अलर्ट
IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषम गर्मी की संभावना है. यूपी और बिहार में बारिश के बाद अब भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी.
देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश और तूफान के साथ-साथ कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 24 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पैदा होने की वजह से मौसम में फिर से बदलाव हुआ है.
1/7

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद 27 मार्च को बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश में 28-29 मार्च को भारी बारिश की संभावना है.
2/7

जम्मू कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर 26 मार्च को, अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर 28-29 मार्च को भारी बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी स्थानों पर अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
3/7

दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में 26 मार्च 2025 को और आंतरिक ओडिशा में 29-31 मार्च के दौरान हीटवेव की संभावना है. तटीया आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलग-असग स्थानों में 27-29 मार्च के दौरान भीषण गर्मी के आसार हैं.
4/7

दिल्ली में 26 और 27 मार्च को भी गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. 28 से 30 मार्च तक दिल्ली में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
5/7

image राजस्थान में अब गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक है. IMD के अनुसार 26-27 मार्च को के दौरान जोधपुर और बीकानेर में बादल छाए रहेंगे और 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
6/7

बिहार में बारिश के बाद अब गर्मी रौद्र रूप दिखाने वाली है. अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.
7/7

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी. इससे तापमान 40 के पार जा सकता है.
Published at : 25 Mar 2025 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























