एक्सप्लोरर
जिस तिरुपति मंदिर के लड्डू पर मचा बवाल, वहां प्रसादम में और क्या-क्या बनता है? देखें, पूरा मेन्यू
आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलने के मामले से हड़कंप मचा है. आपको बता दें कि इस मंदिर में सिर्फ लड्डू ही नहीं बनते बल्कि अन्य चीजें भी बनाई जाती हैं.
तिरुपति मंदिर में प्रसाद को लेकर विवाद
1/7

तिरुपति मंदिर में लड्डुओं के अलावा खाना भी बनाया जाता है जो साउथ इंडियन होता है. ये खाना पूरी तरह से शाकाहारी होता है.
2/7

नारियल, तिरुपति मंदिर के खाने का अहम हिस्सा है. इसके किचन तक पहुंचने की कहानी भी काफी खास है. दरअसल, मंदिर में चढ़ावे के तौर पर नारियल चढ़ाया जाता है. यहां रोजाना लगभग एक लाख नारियलों का ढेर लगता है.
3/7

नारियल के अलावा सभी हरी सब्जियां श्री वेंकटेश्वर स्वामी के नाम पर चढ़ावे में आती हैं और तीर्थयात्रियों की थाली में पहुंच जाती हैं.
4/7

प्रसादम काफी सात्विक होता है, इसमे ज्यादा मसाले वगैरह नहीं होते हैं. भगवान का भोग लगाने के बाद खाना प्रसादम बनता है और इसे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खिलाया जाता है.
5/7

मीन्यू में सांभर-चावल, चटनी और दही-चावल भी शामिल होता है. ये खाना बिल्कुल घर के बनाए हुए खाने जैसा ही होता है.
6/7

यहां लगभग चार हॉल हैं जहां लोग बैठकर खाना खाते हैं. हर हॉल की कैपेसिटी करीब एक हजार लोगों को बैठाने की है.
7/7

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, आम दिनों में मंदिर में रोजाना 65 से 75 हजार लोग आते हैं. त्योहार या किसी अन्य खास मौके पर यहां करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचते हैं.
Published at : 24 Sep 2024 06:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























