एक्सप्लोरर
'मैं किसानों के साथ हूं' लिखा मास्क पहनकर संसद पहुंचे ये सांसद
1/6

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां हालिया हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस ने किलेबंदी की है.
2/6

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेती रही हैं. उन्होंने बुधवार को ही सिंघु बॉर्डर पर सख्ती से संबंधित खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''इसपर बोलना मना है- भारत सरकार''.
3/6

कांग्रेस नेता जयराम रमेश नए कृषि कानूनों के मुखर आलोचक रहे हैं. जयराम 'मैं किसानों के साथ हूं' लिखा मास्क पहनकर संसद पहुंचे.
4/6

भारी ठंढ़ में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को 70वें दिन भी जारी रहा. किसानों को विपक्षी दलों का भी भरपूर साथ मिल रहा है. बजट सत्र के छठे दिन जयराम रमेश, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय सिंह 'मैं किसानों के साथ हूं' लिखा मास्क पहनकर संसद पहुंचे.
5/6

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी तीन नए कृषि कानूनों के आलोचक रहे हैं. बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया. लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें इजाजत नहीं दी. इसके बाद भी संजय सिंह समेत आप के अन्य दो सांसद नारेबाजी करते रहे. इसके बाद उन्हें सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.
6/6

लगातार तीसरे दिन बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सुचारू ढ़ंग से नहीं चल सकी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























