एक्सप्लोरर
पृथ्वीराज चौहान की राजधानी थी संभल, यहां है तोता-मैना की कब्र, बाबरी का कुआं
Sambhal: उत्तर प्रदेश का संभल इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां की ऐतिहासिक धरोहरें इस शहर के इतिहास को बयां कर रही हैं
संभल एक ऐतिहासिक नगरी है, जहां पर इतिहास से जुड़े कई राज हैं.
1/6

उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों लगातार मंदिर मिलने की वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है. हालांकि, संभल में कई ऐतिहासिक धरोहरें भी मौजूद हैं, जिनमें ‘तोता-मैना की कब्र’ और ‘बाबरी का कुआं’ शामिल है. ये ऐतिहासिक धरोहरें इस शहर के इतिहास को बयां कर रही हैं.
2/6

सदर कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर सराय गांव में ‘तोता-मैना की कब्र’ मौजूद है. इसके अलावा ‘तोता-मैना की कब्र’ से कुछ ही दूरी पर ‘बाबरी कुआं’ भी मौजूद है, जिसे चोरों के कुएं के नाम से जाना जाता है.बताया जाता है कि यह जगह पृथ्वीराज चौहान के समय की है. चौहान वंश के समय संभल पृथ्वीराज चौहान की राजधानी हुआ करती थी.
Published at : 24 Dec 2024 12:10 PM (IST)
और देखें

























