एक्सप्लोरर
सच्चाई का सेंसेक्स: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज़ के चिकन की डिमांड करने का सच
1/4

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है ये वीडियो लॉकडाउन के दौरान का है. दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन में भीड़ लगाकर लोग बिरियानी खरीद रहे है. कोरोना काल में किसी दुकान पर भीड़ लगने की बात चौकाने वाली है. इसलिए वायरल वीडियो की पड़ताल की गई. पीली टीशर्ट पहने व्यक्ति को भीड़ ने घेर रखा है. हाथ खींच-खींच कर लोग बिरियानी मांग रहे हैं. वीडियो में आसपास की दुकाने खुली दिखाई दे रही हैं. देखने में ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो किसी बाजार का है. सोशल मीडिया वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये कोटा के घंटाघर का वीडियो है. लॉकडाउन के दौरान लोग भीड़ लगाकर बिरियानी खरीद रहे. पूरे कोटा में इस वक्त कर्फ्यू लगा हुआ है. इसलिए कोटा के एसपी गौरव यादव से बात की गई. ये वीडियो फेक है. काफी पुराना वीडियो है. जब से यहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है तब से किसी भी तरह की कोई भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही है. जहां भी एक से ज्यादा लोग घूमते दिखते हैं उनपर तुरंत कर्रवाई भी होती है. हम ड्रोन से भी निगरानी कर रहे. इस तरह का कोई भी वाक्या घंटाघर इलाके में या कहीं भी नहीं हुआ है. जो भी इसे वायरल करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो कोटा के घंटाघर के होने का दावा सच्चा है. लेकिन वीडियो लॉकडाउन के दौरान होने का दावा झूठा है.
2/4

सोशल मीडिया पर यूपी के सहारनपुर की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. दावा है सहारनपुर से बर्फ से लदे पहाड़ साफ दिख रहे हैं. दावा ये भी है कि लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण खत्म हो गया है. इसलिए सहारनपुर से ऐसा नज़ारा दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पहाड़ दिखने का दावा वाकई चौकाने वाला था. इसलिए हमने इन दावों की पड़ताल की. ये दावा जितना चौकाने वाला था सच्चाई भी उतनी ही चौकाने वाली है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में कुछ घर दिख रहे हैं. घरों पर पानी की टंकियां दिख रही हैं. छतों पर डिश अंटीने भी दिख रहे हैं. साथ ही कुछ बिजली खंभे और तार भी दिख रहे हैं. अब इस तस्वीर की सबसे खास चीज देखिए. ये पहाड़ ही इस तस्वीर में सबसे खास हैं. इन पहाड़ों की वजह से ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ पहाड़ दिखने से ये तस्वीर वायरल क्यों है. इसमें खास बात क्या है? इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि ये उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की तस्वीर है. सहानपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर बर्फ की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया. ये वीडियो भी घर की छत से शूट किया गया. इस वीडियो में भी पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. सहारपुर के ज्ञानेंद्र वाजपेई ने इन तस्वीरों को खुद खींचने का दावा किया. हमारी टीम ने पड़ताल आगे बढ़ाई तो सहारपुर के अशोक कुमार ने भी ऐसा ही दावा किया. इंटरनेट पर इन तस्वीरों की पड़ताल में हमें ये भी पता चला कि ये पहाड़ियां सहारनपुर से एयर डिस्टेंस के हिसाब से करीब 175 किलोमीटर दूर गंगोत्री की हो सकती हैं. हालांकि सड़क के रास्ते सहारनपुर से गंगोत्री करीब 315 किलोमीटर दूर है. सहारनपुर के अशोक कुमार पुष्कर और ज्ञानेंद्र वाजपेई के बयान के मुताबिक वायरल तस्वीरों में सहारपुर से पहाड़ और बर्फ की चोटियां दिखने का दावा सच साबित हुआ. ऐसा शायद लॉकडाउन की वजह से साफ हुए मौसम के कारण मुमकिन हुआ.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
























