एक्सप्लोरर
PM Modi US Visit: क्वालकॉम के CEO से मिले पीएम मोदी, 5G और पब्लिक WiFi पर हुई चर्चा
PM_Modi_US_News
1/8

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वॉशिंगटन में अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की बैठक करेंगे.
2/8

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन क्वालकॉम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) क्रिस्टियानो ई एमन के साथ बैठक की. इसके बाद पीएम अडोब के शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल और ब्लैकस्टोन के ए श्वार्जमैन से मिले. (फोटो-पीएम मोदी और क्रिस्टियानो ई एमन)
Published at : 23 Sep 2021 10:16 PM (IST)
और देखें























