एक्सप्लोरर
Operation Sadhbhavna के जरिए घाटी में लोगों तक पहुंच रहे हैं सेना के डॉक्टर, जानें क्या है मकसद
'खैरियत पेट्रोल' के जरिए घाटी में लोगों से मिल रहे हैं सेना के डॉक्टर
1/7

कश्मीर घाटी में भारतीय सेना जहां एक तरफ सरहदों की रक्षा में जुटी है तो वही दूसरी तरफ सरहदों पर रहने वाले आम नागरिकों की सुख सुविधा के लिए भी कई प्रयास करती है. ऐसे ही एक प्रयास में सेना द्वार ग्रामीण इलाकों ख़ास तौर पर नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 'ऑपरेशन सद्धभावना', 'हमसाया हैं हम' के तहत 'खैरियत पेट्रोल' शुरू किये गए हैं. 'खैरियत पेट्रोल' में सेना के स्थानीय सेना के कैंप के अफसर और जवान अपने अपने नियंत्रण वाले इलाके में पेट्रोलिंग के लिए जाते हैं.
2/7

इन पेट्रोल का मक़सद है आम लोगों की खैरियत पूछना और उनकी मुश्किलों का समाधान करना होता है. बता दें कि ऐसे ही 'खैरियत पेट्रोल' प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सेना की ओर से एलओसी से सटे इलाकों में मरीज़ों और बुज़ुर्गों की खैरियत पूछने के लिए इन इलाकों में भेजा जाता है ताकि वह बीमारों और अन्य ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचा सकें.
Published at : 01 Feb 2022 09:05 PM (IST)
और देखें

























