यह video Hrithik Roshan के उसी ‘Dhurandhar hangover’ को कैद करता है, जिसके बारे में वह लगातार Instagram पर बात कर रहे हैं। Hrithik बताते हैं कि कैसे Aditya Dhar की Dhurandhar ने उन्हें pure cinema की याद दिलाई ऐसी फिल्म जिसमें कहानी, भावनाये और किरदार आपको पूरी तरह अपनी दुनिया में खींच लेते हैं।वह खुलकर कहते हैं कि भले ही फिल्म की politics से वह पूरी तरह सहमत न हों, लेकिन एक student of cinema के तौर पर उन्होंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा। Part-2 के लिए उनकी excitement साफ झलकती है और Hrithik के मुताबिक वो इसे दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे.Video में Hrithik का पूरा appreciation mode देखने को मिलता है Ranveer Singh के silent से fierce transformation की तारीफ, Akshaye Khanna की बेहतरीन अभिनय क्षमता को salute, R. Madhavan की grace और dignity का जिक्र, और Rakesh Bedi के phenomenal performance को big shout-out. Hrithik makeup टीम को भी बराबरी का सम्मान देते हैं।सबसे बड़ी खुशखबरी post-credit scene में officially reveal किया गया कि Dhurandhar 2, 19 March 2026 को Theatre में released होगी।यह content बताता है कि कैसे एक फिल्म सिर्फ Box Office तक सीमित नहीं रहती, बल्कि कलाकारों और दर्शकों दोनों के भीतर लंबे समय तक गूंज छोड़ जाती है। अब सवाल है आपको Dhurandhar Part-1 कैसी लगी? और Akshaye Khanna के चार्म और dance moves पर आपका क्या कहना है?