एक्सप्लोरर
Rafale M Deal: भारत Rafale-M की डील कर सकता है फाइनल, जानिए क्या है इस फाइटर जेट की खासियत
पीएम मोदी इसी हफ्ते को दो दिन की फ्रांस यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ Rafale-M की डील साइन कर सकते हैं. ये INS विक्रांत पर MiG-29K की जगह लेगा.
राफेल एम फाइटर जेट (फाइल फोटो)
1/10

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 26 राफेल समुद्री लड़ाकू जेट (राफेल एम) खरीदने के लिए अरबों डॉलर के सौदे की घोषणा कर सकते हैं.
2/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के दौरान आइएनएस विक्रांत के कैरियर के रूप में 26 राफेल-मरिन फाइर्टस की डील साइन करने वाले हैं.
3/10

इसके अलावा 'मेक इन इंडिया' के तहत मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड में तीन स्कॉर्पियन (कलवरी) श्रेणी की पनडुब्बियां को बनाने वाली डील भी साइन हो सकती है.
4/10

ये सभी 26 राफेल-एम एयरक्राफ्ट सिंगल सीटर होंगे और इस पर भारतीय नौसेना के पायलट्स को फ्रांस के साथ ही गोवा के एडवांस सिम्युलेटर में ट्रेनिंग दी जाएगी.
5/10

भारतीय नौसेना आइएनएस विक्रांत के लिए पुराने हो रहे मिग 29Ks के बाद एक नए फाइटर जेट को तैनात करना चाहती है.
6/10

इस बदलाव के लिए नौसेना अमेरिका के एफ-18 सुपर हॉर्नेट के अलावा राफेल मरीन पर अपनी उम्मीदें लगा रही हैं.
7/10

राफेल-एम जरूरत पड़ने पर प्रशिक्षण, मरम्मत, रखरखाव और उन्नयन पर बचत करने में मदद करेगा.
8/10

इस विमान को डिजाइन ही इस तरह से किया गया है कि ये एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट किया जा सके.
9/10

अगर कम्पेटिबिलिटी की बात कि जाए तो राफेल एम को अच्छी रेटिंग मिली है और इस राफेल ने वायु सेना में रह कर खुद को पहले ही उम्मीद बढ़ा दी है.
10/10

राफेल एम की एक और खासियत है कि वो अपनी छिपने वाली छमताओं की वजह से परमाणु हमले भी लॉन्च कर सकता है.
Published at : 10 Jul 2023 02:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























