एक्सप्लोरर
ISRO News: सौरमंडल में आया गर्म तूफान, ISRO ने बताया- भारतीय सेटेलाइट को नहीं हुआ नुकसान
High Intensity Solar Storms: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि हाल ही में सौरमंडल में कुछ सोलर तूफान देखेने को मिले, जिससे भारतीय सेटेलाइटों को नुकसान हो सकता था, लेकिन वह सेफ हैं.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा, हाल ही में पृथ्वी से जुड़े कई शक्तिशाली स्पेस तूफान आए. हालांकि, इसके कारण भारतीय सेटलाइटों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
1/7

10 और 11 मई को सूर्य पर बेहद सक्रिय क्षेत्र AR13664 द्वारा स्पेस में उत्पन्न तेज तूफान पृथ्वी की तरफ आ रहे थे. इस सक्रिय क्षेत्र (AR13664) को चार सबसे ज्यादा तीव्रता वाली श्रेणी और एक मध्यम तीव्रता वाली श्रेणी में सौर ज्वालाएं सेट की गईं.
2/7

तस्वीर में देख सकते हैं कि सूर्य से निकलने वाली ज्वालाएं कैसी दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि ये नवंबर 2003 के बाद से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सबसे मजबूत सौर ज्वालाएं थीं.
Published at : 15 May 2024 11:35 PM (IST)
Tags :
ISROऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट



























