एक्सप्लोरर
Heatwave Alert: शहर-शहर गर्मी का कहर! आपकी सिटी में कितना बढ़ेगा पारा, जान लिजिए
Heatwave Alert: उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में लू के थपेड़े पढ़ रहे हैं. यूपी-बिहार-राजस्थान जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. तापमान 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ है.
भारत के किन शहरों का कितना है तापमान
1/6

गर्मी से दिल्ली एनसीआर का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में लू के थपेड़े पढ़ रहे हैं. यूपी बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. आसमान से बरसाती गर्मी से हर राज्य के लोग परेशान है सबके मुंह पर एक ही सवाल है कि इस गर्मी से राहत कब मिलेगी.
2/6

तपती हवाओं का कहर जारी है. सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश के शहरों की तो यहां कानपुर और बुंदेलखंड इलाके में तापमान 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. शहर ही नहीं गांव-गांव इस बात का ढिंढोरा पिटा जा रहा है कि 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक घर से बाहर ना निकल जाए. यूपी में मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
3/6

ओडिशा का झारसुगुड़ा जिले में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बौध क्षेत्र में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. जाजपुर शहर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं ढेंकनाल में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पारा 45 डिग्री के भी पार पहुंच गया.
4/6

मध्य प्रदेश में भी गर्मी से हाल बुरा है. एक कारण यह भी है कि यहां मानसून में भी देरी हो रही है. वही भोपाल में दिनभर भरा रहने वाला बोट क्लब सुनसान पड़ा हुआ है. गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं. यहां सीधी में पारा 44.4 डिग्री पहुंचा. भोपाल और रीवा में 44.2 डिग्री.
5/6

इसी प्रकार राजस्थान में भी गर्मी और लू के थपेडों ने जान ले रखी है. राजस्थान के पिलानी में पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.
6/6

दिल्ली में मानसून आगमन जून के अंत में होगा. वहीं मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 20 जून तक होगी और मानसून 25 जून तक पूरे राज्य को कवर करेगा. इस बार उत्तर प्रदेश झारखंड और बिहार के लोगों को उम्मीद थी कि मानसून जल्दी आएगा, लेकिन लोगों को अभी भी इसके लिए इंतजार करना होगा.
Published at : 17 Jun 2024 08:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























