एक्सप्लोरर
Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसान कल से लौटने लगेंगे घर, मदद करने वाले ग्रामीणों को करेंगे सम्मानित
किसानों का प्रदर्शन (फोटो कोलाज)
1/10

किसान संघों ने उन स्थानीय लोगों का सम्मान करने का निर्णय किया है जिन्होंने दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर एक वर्ष से अधिक समय तक चले उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी मदद की थी. किसान नेताओं ने कहा कि स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारियों को विभिन्न तरीके से 'काफी मदद' की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से दी गई मदद में घरों से बिजली और पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराना शामिल था. उन्होंने कहा कि अब समय ऐसे लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करने और उनका सम्मान करने का है.
2/10

किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को लंबे समय से जारी आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया था, क्योंकि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के कुछ दिनों बाद, उनकी अन्य सभी मांगों पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की. एसकेएम नेताओं ने घोषणा की है कि आंदोलन स्थगित कर दिया जाएगा और किसान 11 दिसंबर को विजय मार्च निकाल कर अपने घर वापस जाएंगे.
Published at : 10 Dec 2021 08:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























