एक्सप्लोरर
Chinese Dragon: चीनी संस्कृति में ड्रैगन क्यों है खास, जानें क्या है इसका इतिहास?
Chinese Dragon: चीन में ड्रैगन को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है. यह चीनी संस्कृति की एक पहचान है. आइए जानते हैं कि चीन के लिए ड्रैगन इतना खास क्यों है.
Chinese Dragon: चीनी संस्कृति में ड्रैगन कोई डरावना राक्षस नहीं है. बल्कि इसे एक पवित्र, शुभ और काफी ज्यादा सम्मानित प्रतीक के रूप में देखा जाता है. ड्रैगन चीनी पहचान का इतना बड़ा हिस्सा है कि कई चीनी गर्व से खुद को ड्रैगन के वंशज बताते हैं. आइए जानते हैं की चीनी संस्कृति में यह इतना खास क्यों है और इसका इतिहास क्या है.
1/6

चीनी ड्रैगन मूल रूप से एक सकारात्मक और शुभ जीव है. चीनी संस्कृति के मुताबिक ड्रैगन विनाश के बजाय आशीर्वाद लाते हैं. यही वजह है कि चीन में त्योहारों, शादियों और बड़े समारोह के दौरान ड्रैगन की तस्वीरें आमतौर पर देखी जाती हैं.
2/6

चीनी पौराणिक कथाओं में ड्रैगन की सबसे बड़ी भूमिकाओं में से एक पानी और मौसम पर उसका नियंत्रण है. ऐसा माना जाता है कि ड्रैगन नदियों, झीलों, समुद्र और बारिश पर राज करते हैं. मानसून पर निर्भर कृषि प्रधान समाज में बारिश का मतलब जीवन था. किसान समय पर बारिश के लिए ड्रैगन राजाओं से प्रार्थना करते थे और इस बात से डरते थे कि क्रोधित ड्रैगन बाढ़ या फिर सूखा ला सकता है.
Published at : 16 Dec 2025 10:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























