एक्सप्लोरर
अगले चार दिनों में दिल्ली में बढ़ेगी भयंकर सर्दी, कश्मीर से पुडुचेरी तक भारी बारिश से मचा हड़कंप
Weather Forecast: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सर्दी आ गई है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान गिरने के साथ ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली की सर्दी अभी तक अपनी पहचान नहीं दिखा पाई है. दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार शायद ठंड का अनुभव हल्का ही रहेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के पहले चार से पांच दिनों में सामान्य से ज्यादा गर्मी रहेगी और इसके बाद ठंड बढ़ने लगेगी.
1/7

मौसम विभाग ने बताया है कि 5 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. इस दौरान पॉल्यूशन का असर भी देखने को मिलेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री तक रह सकता है. 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरकर 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
2/7

पुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ के चलते भारी बारिश हुई जिसने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. 30 नवंबर को तट पर आए इस चक्रवात के कारण पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. बुलीवर्ड सीमा के बाहर के क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Published at : 02 Dec 2024 07:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























