एक्सप्लोरर
मौसम का बदलता मिजाज, दिल्ली में ठंड बढ़ी, तमिलनाडु में चक्रवात 'फेंगल' का खतरा
देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप है जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और चक्रवात 'फेंगल' का असर दिख रहा है.
देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रुख बदल चुका है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है जिसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है.
1/7

दिल्ली-एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिन का तापमान भी कम होने के साथ ठंड में इजाफा होगा.
2/7

उत्तर भारत में ठंड का असर तेज हो रहा है।. बुलंदशहर में सबसे कम 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 23℃ रिकॉर्ड किया गया. यूपी और बिहार में घने कोहरे का प्रकोप भी जारी रहेगा.
Published at : 29 Nov 2024 07:39 AM (IST)
और देखें

























