Sandeep Chaudhary: टूटेगी अरावली की दीवार, किसके दावे पर करें ऐतबार! | Aravali Hills News
अरावली पर्वत दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत शृंखलाओं में गिने जाते हैं। लेकिन हाल के दिनों में इससे जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर बड़े अभियान का रूप ले चुका है। दरअसल, अरावली क्षेत्र में खनन से जुड़ी कुछ घटनाओं को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस पर केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपना जवाब दाखिल किया। सरकार के इस जवाब के सामने आने के बाद देशभर में कई ऐसे घटनाक्रम देखने को मिले, जिनकी वजह से अरावली पर्वत शृंखला एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘सेव अरावली कैंपेन’ यानी अरावली बचाओ अभियान तेज हो गया है और अब इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो चुकी है।


























