एक्सप्लोरर
In Pics: मिलिए दिल्ली की 'सुपर लेडी कॉप्स' से, राजधानी के जिलों की कमान ‘मैडम DCP’ के पास
दिल्ली की सुपर लेडी कॉप्स
1/5

प्रियंका कश्यप: प्रियंका कश्यप ईस्ट दिल्ली की डीसीपी हैं. वे साल 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उनका कहना है कि वह महिला हैं तो जरूरी नहीं कि उनके लिए चुनौतियां ज्यादा हैं. उनके अनुसार सबके लिए समान चुनौतियां आती हैं और हमलोग उनको बखूबी रिस्पॉन्ड करें, यही हमें ट्रेनिंग के दौरान सिखाया गया है.
2/5

उर्वीजा गोयल: उर्वीजा गोयल फिलहाल डीसीपी वेस्ट हैं. वे साल 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. उनके अनुसार सांप्रदायिक सौहर्द बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी मिलकर निभा रहे हैं.
Published at : 04 Nov 2021 11:52 PM (IST)
और देखें

























