एक्सप्लोरर
Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बल्लभगढ़ को जोड़ने वाला लिंक इसी हफ्ते खुलेगा, इन सवारियों को हाईवे पर चढ़ने की मनाही
NHAI Expressway Rules: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया था. देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे को 15 फरवरी से यात्रियों के लिए खोल भी दिया गया है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Image Source: PTI)
1/8

अब बल्लभगढ़ को जोड़ने वाले लिंक को भी इसी हफ्ते खोला जाएगा. इसके खुलने से दिल्ली और फरीदाबाद के साथ-साथ बल्लभगढ़ के यात्रियों को भी इस एक्सप्रेसवे पर चढ़ने का मौका मिल जाएगा.
2/8

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे से यात्रा करने वाले यात्री भी इस एक्सप्रेसवे का लुत्फ उठा सकेंगे.
3/8

NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) इस सप्ताह दिल्ली-आगरा राजमार्ग से नए एक्सप्रेसवे के लिए 20 किलोमीटर का लिंक खोल देगा. एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा, "इस 20 किलोमीटर के लिंक पर काम पूरा हो गया है और ट्रायल चल रहा है."
4/8

सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित हैं. इन्हें चलने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा कम स्पीड में चलने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर या बिना मोटर वाला कोई वाहन इस पर नहीं जा सकेगा.
5/8

इस एक्सप्रेस-वे पर कम स्पीड और बिना मोटर वाले वाहनों की नो एंट्री के पीछे इस पर हुए हालिया एक्सीडेंट को वजह माना गया है, जिसमें ट्रैक्टर भी शामिल था.
6/8

इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर नियमों के उल्लंघन की अन्य शिकायतें भी मिलना शुरू हो गई थीं. जिनके चलते NHAI को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी करने पड़े.
7/8

हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नियम अन्य एक्सप्रेसवे पर भी लागू किए जा चुके हैं.
8/8

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. इसमें हलके वाहनों के लिए 120 किलोमीटर/घंटा होगी और बड़े वाहनों जैसे ट्रकों और बसों के लिए 80 किलोमीटर/घंटा होगी.
Published at : 20 Feb 2023 05:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























