एक्सप्लोरर
कोरोना का कहरः हर तरफ दिख रहा है मौत का मंजर, श्मशान-कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग
कोरोना से मौत (फाइल फोटो)
1/6

कोरोना वायरस के कारण भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में 47 कोरोना मृतक का शव रखा था. इन शवों में भोपाल से 33 जबकि बाहर के 14 शव थे. मध्य प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है.
2/6

तस्वीरों में शायद समझ न आये लेकिन लखनऊ के भैंसा कुंड श्मशान घाट पर चिताओं का ढेर लगा हुआ है. लाशों को जलाने के लिए ट्रकों से भर भरकर लकड़ियां गिराई जा रही हैं. प्रशासन के लोग कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करने में जुटे हुए हैं. मौके पर मंजर बहुत ही ज्यादा भयावह है.
Published at : 15 Apr 2021 11:14 AM (IST)
और देखें























