एक्सप्लोरर
‘तेजस्वी को लालू CM और राहुल को सोनिया बनाना चाहती हैं PM’, अमित शाह का महागठबंधन पर निशाना
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और BJP नेता अमित शाह ने शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को राज्य के बिहारशरीफ और खगड़िया जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहारशरीफ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय की वह गौरवगाथा पुनर्स्थापित की है, जिसे आज 100 बख्तियार खिलजी भी मिटा नहीं सकते. अमित शाह ने दावा किया कि वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की बदौलत ही चुनाव दो चरणों में हो पा रहे हैं और अगर जनता इसे एक और मौका दे तो अगली बार बिहार में चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे.
1/6

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मायावती समेत अन्य विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि मोदी-सरकार ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराया है. शाह ने कहा कि अब बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे और विकास-प्रदर्शन के आधार पर सरकार का चुनाव किया जाना चाहिए.
2/6

वहीं, इससे पहले खगड़िया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव यह तय करेगा कि राज्य में जंगलराज वापस आएगा या यह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का विरोध करने को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि हर एक घुसपैठिए का पता लगाया जाएगा, मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाएगा और ऐसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजा जाएगा.
Published at : 25 Oct 2025 09:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























