एक्सप्लोरर
Australia PM Holi: भारत में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने ऐसे खेली होली, पारंपरिक डांस का लुत्फ भी उठाया, देखिए तस्वीरें
Holi Celebration: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत दौरे के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. उन्होंने होली के मौके पर भारत की जमीन पर पैर रखा है. पहले तो उनका भव्य स्वागत हुआ.
एंथनी अल्बनीज (Image Source: Anthony Albanese Twitter)
1/9

बाद में उन्होंने अहमदाबाद में होली के त्योहार का आनंद लिया. जहां उन पर फूलों की बारिश हुई और गुलाल लगाया गया.
2/9

इस मौके पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “अहमदाबाद में होली मनाना सम्मान है. होली का बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है.”
3/9

एंथनी अल्बनीज ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका विश्वास क्या है या आप कहां से आए हैं—हम जश्न मनाते हैं और उसे महत्व देते हैं जो हमें एकजुट करता है.” इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होली मनाने वाले लोगों को भी शुभकामनाएं दीं.
4/9

एंथनी अल्बनीज ने इस मौके पर गुजरात के पारंपरिक डांस का लुत्फ भी उठाया.
5/9

ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि आज मैं मंत्रियों और बिजनेसमैन लीडर्स के प्रतिनिधिमंडल को भारत ला रहा हूं.
6/9

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में असाधारण विकास और गतिशीलता के समय में, हमारे पास भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर है. हमारे विविध और बड़े भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय की वजह से ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर जगह बनी है.
7/9

इससे पहले वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में एक अविश्वसनीय स्वागत हुआ. ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत.
8/9

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में असाधारण विकास और गतिशीलता के समय में, हमारे पास भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर है. हमारे विविध और बड़े भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय की वजह से ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर जगह बनी है.
9/9

भारत पहुंचने के बाद एंथनी अल्बनीज ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गांधी की विरासत को श्रद्धांजलि देना एक सच्चा सौभाग्य है.
Published at : 08 Mar 2023 09:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























