एक्सप्लोरर
Photos: असल में कैसे दिखते थे भारत के ताकतवर राजा, AI की मदद से आर्टिस्ट ने किया कमाल, देखकर कहेंगे वाह
Artificial Intelligence: ये आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस (AI) का जमाना है. एआई अब तस्वीरें भी बना रहा है. एक आर्टिस्ट ने इसी तकनीक की मदद से भारतीय इतिहास के महान शासकों की तस्वीर बनाई है.
AI की मदद से भारतीय राजाओं की तस्वीर
1/14

आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस की मदद से तस्वीरें बनाना आजकल खूब चलन में है. ऐसे में आर्टिस्ट माधव कोहली को ख्याल आया कि क्यों न भारतीय इतिहास के चर्चित शासकों की तस्वीर बनाई जाए. ये तस्वीर चंद्रगुप्त मौर्य की है, जिन्होंने मौर्य वंश की स्थापना की थी. (PC- Instagram/Mvdhav)
2/14

माधव ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्रम पर पोस्ट किया है. इस पर कैप्शन दिया- इतिहास के सबसे ताकतवर भारतीय शासक. ये तस्वीर सम्राट अशोक की है. अशोक मौर्य साम्राज्य का शासक था जिसकी सीमाएं अफगानिस्तान तक जाती थीं. (PC- Instagram/Mvdhav)
3/14

पृथ्वीराज चौहान का नाम तो सभी जानते ही होंगे. ये तस्वीर उन्हीं की है जो AI की मदद से तैयार की गई है. (PC- Instagram/Mvdhav)
4/14

ये तस्वीर भारत में मुगल वंश की नींव डालने वाले जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर की है. बाबर ने 1526 ईस्वी में पानीपत के युद्ध में दिल्ली के सुल्तान इब्राहीम लोदी को हराकर सत्ता पर कब्जा हासिल किया था. (PC- Instagram/Mvdhav)
5/14

1530 में बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं गद्दी पर बैठा. 1939 में चौसा के युद्ध में शेरशाह सूरी से हार के बाद उसे भागना पड़ा. 1555 में फिर उसने सत्ता वापस हथिया ली. (PC- Instagram/Mvdhav)
6/14

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी की ये तस्वीर भी AI ने ही तैयार की है. खिलजी की गिनती क्रूर शासकों में होती है. वह अपने चाचा जलालुद्दीन खिलजी को मारकर गद्दी पर बैठा था.
7/14

पंजाब के शासक महाराणा रणजीत सिंह की सेना की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. उन्होंने मुगलों से लाहौर को छीन लिया और उसे पंजाब की राजधानी बनाया था. (PC- Instagram/Mvdhav)
8/14

ये तस्वीर मुगल बादशाह अकबर की है. अकबर ने अपने शासन काल में मुगल सत्ता को मजबूती दी, जो लगभग 300 सालों तक चली. (PC- Instagram/Mvdhav)
9/14

मुगलों की सत्ता को किसी ने सबसे मजबूत चुनौती देने वाले मराठे थे. मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की ये तस्वीर AI से बनाई गई है. (PC- Instagram/Mvdhav)
10/14

भारत में मुगल वास्तुकला का सबसे उत्तम रूप शाहजहां के शासनकाल में सामने आया. ताजमहल और दिल्ली का लालकिला इसने ही बनवाया था और उसकी ये तस्वीर AI ने बनाई है. (PC- Instagram/Mvdhav)
11/14

सरदार हरी सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति थे. उनकी सैन्य रणनीति की मिसाल दी जाती है. उनके नेतृत्व में सिख साम्राज्य ने पेशावर तक अपनी सीमा कर ली थी.
12/14

बहादुर शाह जफर मुगल वंश के आखिरी शासक थे. 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम उनके नेतृत्व में लड़ा गया था. अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर रंगून भेज दिया, जहां उनकी मौत हो गई. (PC- Instagram/Mvdhav)
13/14

ये तस्वीर मौर्य साम्राज्य के शासक बिंदुसार की है. बिंदुसार चंद्रगुप्त मौर्य का बेटा और अशोक का पिता था.
14/14

1208 से 1526 तक दिल्ली पर पांच सल्तनतों ने शासन किया. इनमें एक तुगलक वंश भी था. मुहम्मद तुगलक इसी वंश का शासक था. इसका एक प्रमुख काम राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद ले जाना था, जो असफल साबित सिद्ध हुआ. (PC- Instagram/Mvdhav)
Published at : 10 Feb 2023 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























