एक्सप्लोरर
Glass Bridges: एडवेंचर और थ्रिल से भरपूर हैं दुनिया के ये सबसे खूबसूरत कांच के पुल, तस्वीरों में देखें वर्ल्डस मोस्ट ब्यूटीफुल ग्लास ब्रिज
Beautiful Glass Bridges In The World:ट्रैवलर्स हमेशा नए थ्रिल और रोमांच की तलाश में रहते हैं.अगर आप भी ट्रैवलिंग का यही एक्सपीरियंस चाहते हैं तो यहां है दुनिया के सबसे खूबसूरत ग्लास ब्रिज की लिस्ट.
दुनिया के सबसे खूबसूरत ग्लास ब्रिज की तस्वीरें
1/5

टॉवर ब्रिज ग्लास वॉकवे, लंदन: थेम्स रिवर से 42 मीटर की ऊंचाई पर बना टॉवर ग्लास ब्रिज पर्यटकों के लिए सबसे पहले 1982 में खोला गया था. ब्रिज से आप लंदन के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. लंदन घूमने जा रहे हैं तो एक बार ब्रिज देखने जरूर जाएं.,
2/5

ग्रैंड कैन्यन स्काईवॉक, अमेरिका : अमेरिका का यह ग्लास ब्रिज जमीन से 290 मीटर की ऊंचाई पर हैं. इस ग्लास के ब्रिज से आपको अमेरिका की पहाड़ियों के कई बेहतरीन नजारे देखने को मिल जाएंगे. इतनी ऊंचाई पर होने के कारण ब्रिज पर हाई ब्लड प्रेशर, एक्रॉफोबिया या दिल की कोई बीमारी से जूझ रहे लोगों को सलाह दी जाती है कि वो इस ब्रिज पर न जाएं.
3/5

हैंगजियाजी ग्लास ब्रिज, चीन : चीन के हुनान में स्थित हैंगजियाजी ग्लास ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा और सबसे ऊंचा ग्लास ब्रिज है. यह ब्रिज 430 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है और इसकी ऊंचाई 300 मीटर है. ब्रिज के बीच में आपको बंजी जंपिंग का प्लेटफॉर्म मिलेगा जो दुनिया का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्वाइंट हैं. आपको बता दें कि ब्रिज पर हाई हिल्स और मेटल स्पाईक्स वाले जूते पहनकर जाने की मनाही है.
4/5

ग्लास लव ब्रिज , वियतनाम: यह ग्लास ब्रिज वियतनाम के दाई एम वॉटरफॉल, मॉक चाऊ ड्रिस्ट्रिक्ट में हैं. आपको बता दें कि इस ब्रिज पर 5D तकनीक से काम किया गया है. ब्रिज दुनिया के हाई टेक ब्रिज में शुमार हैं. आपको ब्रिज पर 5D इफेक्ट देखने को मिल जाएगा.
5/5

डैचस्टीन स्काईवॉक ग्लास ब्रिज , ऑस्ट्रिया: डैचस्टीन स्काईवॉक ग्लास ब्रिज ऑस्ट्रिया के साल्ज़बर्ग में स्थित है. 2013 में खोला गया यह ग्लास ब्रिज डैचस्टीन ग्लेशियर के चार पर्यटक आकर्षणों में से एक है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है. इस ग्लास ब्रिज से आप चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के सभी तरह के सबसे शानदार दृश्य देख सकते हैं.
Published at : 23 Feb 2023 09:39 PM (IST)
और देखें























