एक्सप्लोरर
देश-विदेश के ये 10 शहर बने 2025 के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले डेस्टिनेशन, जानें टॉप ट्रैवल स्पॉट्स
इतिहास, संस्कृति, समुद्र तट, प्रकृति और आधुनिक जीवन सब कुछ एक साथ मिलता है. ट्रैवल रिपोर्ट्स और बुकिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, 2025 में ये 10 जगहें सबसे ज्यादा विजिट की गईं
2025 में यात्रा का जोरदार कमबैक देखने को मिला. कुछ सालों के बाद लोग फिर से घूमने-फिरने, नई जगहें देखने और नए एक्सपीरियंस लेने निकल पड़े. इस साल यात्रियों ने ऐसे शहर और देश चुने जहां इतिहास, संस्कृति, समुद्र तट, प्रकृति और आधुनिक जीवन सब कुछ एक साथ मिलता है. ट्रैवल रिपोर्ट्स और बुकिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, 2025 में ये 10 जगहें सबसे ज्यादा विजिट की गईं. तो आइए जानते हैं उन टॉप डेस्टिनेशनों के बारे में, जहां हर कोई जाना चाहता था.
1/10

बार्सिलोना ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. यहां शानदार इमारतें, स्वादिष्ट खाना और सुंदर समुद्र तट all in one मिलते हैं. गौडी की मशहूर रचनाएं जैसे सग्राडा फेमिलिया और पार्क गुएल देखने लोग दूर-दूर से आए. साथ ही, गोथिक क्वार्टर की पुरानी गलियां और बीच पर सैर लोगों को बहुत पसंद आई.
2/10

पेरिस आज भी प्यार और खूबसूरती का शहर माना जाता है. 2025 में शहर पहले से भी ज्यादा सजा-संवरा दिखा. एफिल टॉवर, म्यूज़ियम, नदी किनारे टहलना और छोटे-छोटे कैफे हर चीज ने यात्रियों को खास एक्सपीरियंस दिया. इस साल पेरिस को पैदल घूमना और आसान हो गया, जिससे लोग शहर को करीब से देख पाए.
Published at : 14 Dec 2025 08:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























