एक्सप्लोरर
Shani Dev Mandir: शनिदेव के इन मंदिरों के सिर्फ दर्शन मात्र से दूर हो जाता है शनि दोष, जानें इन चमत्कारी शनि मंदिर के बारे में
शनि मंदिर
1/5

शनि शिंगणापुर, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित ये शनिदेव का मंदिर चमत्कारों के कारण खूब फेमस है. कहते हैं यहां शनिदेव के दर्शन मात्र से लोगों के सभी दोष दूर हो जाते हैं. इस मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को खुले आसमान के नीचे लगाया गया है. यहां गांव में अपने घरों में कोई ताले नहीं लगाता. ऐसा माना जाता है कि इस गांव की रक्षा स्वंय शनिदेव करते हैं. इस मंदिर में शनिदेव के दर्शन को जाता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
2/5

शनिश्चरा मंदिर, ग्वालियर- ग्वालियर में स्थित इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां शनिदेव के पिंड को हनुमान ने लंका से फेंका था और ये पिंड यहां आकर गिरा. इसके बाद शनिदेव की स्थापना यहीं कर दी गई. मंदिर में शनिदेव की पूजा के बाद उन्हें सरसों का तेल या तिल का तेल चढ़ाया जाता है. इसके बाद शनिदेव से गले लगकर अपने कष्टों के बारे में उन्हें बताया जाता है. इसके बाद व्यक्ति को सारी तकलीफों से छुटकारा मिल जाता है.
Published at : 03 Dec 2021 10:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
























