एक्सप्लोरर
Morning Tips: हार को जीत में बदल देते हैं सुबह के ये शुभ काम, रोज अपनाने पर ही मिलेगा फायदा
Morning Tips: सुबह के शुभ विचार जीवन में सकारात्मकता लाते हैं. सवेरे मनुष्य का दिमाग तरोताजा रहता है और फूर्ति से विचारों को ग्रहण कर पाता है. इसी प्रकार सुबह के कुछ शुभ काम जीवन में खुशहाली लाते हैं.
मॉर्निंग टिप्स
1/6

हर सुबह उठने के बाद खुद से कुछ नया करने और कार्य को पूरा करने का संकल्प लें. जो पूरी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हैं सारी कायनात उसे पूरा करने में आपकी मदद करती है और सफलता अवश्य मिलती है.
2/6

सुबह की शुरुआत इस सोच के साथ करें कि आज आप क्या नया सीख सकते हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जो निरंतर सीखता है वह संकटों से घिरने के बाद भी घबराता नहीं और विपरीत परिस्थिति से खुद को निकाल ही लेता है, क्योंकि ज्ञान से शब्द समझ आते हैं और अनुभव से अर्थ
Published at : 30 Nov 2022 07:12 AM (IST)
और देखें























