एक्सप्लोरर
काम और रिश्तों में तनाव बढ़ाने वाले लोगों को कैसे करें डील? एक्सपर्ट्स से जानें आसान उपाय
ऐसे लोगों से बार-बार सामना होना हमें मानसिक रूप से थका देता है और हमारी शांति भंग कर देता है. मनोविज्ञान के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मुश्किल लोगों को बदलना हमेशा संभव नहीं होता है.
हमारी लाइफ में हर तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग बहुत समझदार, सहयोगी और सकारात्मक होते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर बात में तनाव, बहस या नकारात्मकता ले आते हैं. ये लोग ऑफिस में सहकर्मी हो सकते हैं, परिवार के सदस्य हो सकते हैं या दोस्त-रिश्तेदार भी, ऐसे लोगों से बार-बार सामना होना हमें मानसिक रूप से थका देता है और हमारी शांति भंग कर देता है. मनोविज्ञान के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मुश्किल लोगों को बदलना हमेशा संभव नहीं होता, लेकिन उनसे कैसे डील करना है, यह हम जरूर सीख सकते हैं. सही तरीका अपनाकर हम न सिर्फ खुद को शांत रख सकते हैं, बल्कि बेवजह के झगड़ों और तनाव से भी बच सकते हैं.
1/6

जब कोई हमें परेशान करता है, तो मन में गुस्सा और बेचैनी जमा हो जाती है. ऐसे में हर किसी के सामने भड़ास निकालना सही नहीं होता, गलत लोगों से बात करने पर बात और बिगड़ सकती है इसलिए अपनी परेशानी उन लोगों से साझा करें जिन पर आपको भरोसा है. जैसे अच्छे दोस्त, परिवार के सदस्य या कोई ऐसा व्यक्ति जो आपकी बात ध्यान से सुने. जब हमें लगता है कि कोई हमें समझ रहा है, तो मन हल्का हो जाता है और तनाव कम होता है.
2/6

मुश्किल स्वभाव वाले लोगों का व्यवहार अक्सर एक-सा ही होता है. कोई हर बात पर ताना मारता है, कोई हर समय शिकायत करता है, तो कोई छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है. अगर आप पहले से जान लें कि सामने वाला व्यक्ति ऐसा ही है, तो आप मानसिक रूप से तैयार रहते हैं. इससे आप अचानक भावनात्मक प्रतिक्रिया देने से बच जाते हैं. जब आप जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है, तो दिमाग शांत रहता है और आप सोच-समझकर जवाब दे पाते हैं.
Published at : 11 Jan 2026 09:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























