एक्सप्लोरर
लगदी लाहौर दी आ... दिलों में आग लगा देता है इस खूबसूरत पाकिस्तानी सीएम का फैशन सेंस
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज ब्यूटी विद ब्रेन के लिए मशहूर हैं. उनका फैशन सेंस यूथ के लिए ट्रेंड बन जाता है.
मरियम नवाज का फैशन सेंस न सिर्फ पाकिस्तान में फॉलो होता है, बल्कि उनकी ड्रेसेज के डिजाइन कई अन्य देशों में फॉलो किए जाते हैं.
1/6

मरियम नवाज अक्सर सफेद, क्रीम या पेस्टल रंगों में चिकनकारी से सजी सलवार कमीज पहनती हैं. ये सूट आमतौर पर लिनन या कॉटन के होते हैं, जिनमें बारीक फ्लोरल कढ़ाई और मिरर वर्क होता है.
2/6

शादी जैसे कार्यक्रमों में मरियम नवाज जरी और स्टोन वर्क से सजे भारी लहंगे पहनना पसंद करती हैं. ये लहंगे अक्सर डीप मैरून, रॉयल ब्लू, या एमरल्ड ग्रीन जैसे गहरे रंगों में होते हैं, जिनमें सुनहरे धागों की कढ़ाई होती है.
3/6

मरियम की खूबसूरती अक्सर साड़ियों में भी नजर आती है. वह सिल्क या जॉर्जेट की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, जिनमें फ्लोरल या ज्योमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी होती है. वह प्री-ड्रेप्ड साड़ियों और मिनिमल ब्लाउज डिजाइनों को प्रायॉरिटी देती हैं.
4/6

मरियम नवाज को मोनोक्रोमैटिक आउटफिट काफी ज्यादा पसंद हैं. वह अक्सर हल्की एम्ब्रॉयडरी वाले सूट पहने नजर आती हैं, जिनका दुपट्टा बेहद शानदार होता है.
5/6

मरियम नवाज का फैशन सेंस पाकिस्तान के कल्चरल हेरिटेज को दिखाता है. वह अक्सर बलोची, सिंधी और गिलगिटी ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनी दिखाई देती हैं.
6/6

मरियम नवाज अक्सर पीच आउटफिट्स में नजर आती हैं, जो उनकी खूबसूरती को और ज्यादा निखार देता है. हालांकि, दूसरे रंग भी उन पर काफी ज्यादा फबते हैं.
Published at : 16 Jun 2025 09:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























