एक्सप्लोरर
थायराइड के मरीज अपनी दवा एक दिन भी न लें तो जानें क्या होगा?
थायराइड एक ऐसा ग्रंथि है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हार्मोन बनाता है. थायराइड कम काम करने लगता है तो इसके लिए थायराइड की दवा खाते हैं. जानें एक दिन दवा न लें तो क्या होगा...
थायराइड
1/6

थायराइड की दवा लेना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कभी-कभी हम भूल जाते हैं. एक दिन दवा ना लेने से कुछ खास तो नहीं पड़ता है लेकिन दवा एक सप्ताह तक लगातार छुट जाए तो हमें थकान, कमज़ोरी, वजन बढ़ना, सूखी त्वचा जैसी समस्याएं हो सकती है.
2/6

थायराइड की सबसे आम दवा लेवोथायरोक्सिन होती है. इस दवा को रोज़ लेना बहुत जरूरी है. लेवोथायरोक्सिन का आधा जीवनकाल लगभग 7 दिन का होता है. यानी जो खुराक आज ली जाती है, उसका असर 7 दिन तक रहता है. इसलिए अगर एक दिन की खुराक भूल भी जाएं, तो शरीर में पहले की खुराक का असर अभी भी बाकी होता है
Published at : 07 Oct 2023 09:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
























