एक्सप्लोरर
नेलपॉलिश ज्यादा लगाना कैसे हैं आपके लिए खतरनाक?
इन खूबसूरत नेल पॉलिश में कई हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं जो हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकते हैं. आइए जानते हैं यहां..
नेलपॉलिश लगाना
1/5

नेल पॉलिश का उपयोग करना हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. नेल पॉलिश में कई रसायन पाए जाते हैं जैसे फॉर्मल्डीहाइड, टोलून और डाइब्यूटाइल फ़्थैलेट. ये सभी रसायन काफी हानिकारक होते हैं. इन्हें लगातार और लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा एलर्जी, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं
2/5

नेल पॉलिश हटाने वाले रिमूवर भी काफी हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं. इनका उपयोग त्वचा को सूखा और रूखा बना सकता है. त्वचा की प्राकृतिक तैलीयता नष्ट होने से इंफेक्शन और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है.
Published at : 09 Jan 2024 09:04 PM (IST)
और देखें

























