एक्सप्लोरर
जानिए किचन और वॉशरूम के लिए कैसा टाइल्स चुनें, जो पैर फिसलने से बचाएं
किचन और वॉशरूम में अक्सर पानी गिरने से फर्श पर फिसलन हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि सही टाइल्स का चुनाव किया जाए जो न सिर्फ सुरक्षित हों बल्कि दुर्घटनाओं को भी रोकें.आइए जानते हैं यहां.
मैट फिनिश वाले टाइल्स: मैट फिनिश वाले टाइल्स की सतह खुरदरी होती है, जिससे यह फिसलन कम करते हैं. ये टाइल्स देखने में सुंदर लगती हैं और धूल कम दिखाई देती है. मैट फिनिश घर के किसी भी हिस्से के लिए उपयुक्त होता है, खासकर जहां पानी ज्यादा इस्तेमाल होता है.
1/5

फिसलन रोकने वाली टाइल्स लें: ऐसी टाइल्स चुनें जिनकी सतह खुरदरी हो ताकि फिसलन कम हो. ये आमतौर पर मैट फिनिश में मिलती हैं और इन पर चलना सुरक्षित रहता है.
2/5

वाटर रेसिस्टेंट टाइल्स चुनें: टाइल्स ऐसी हों जो पानी से जल्दी खराब न हों. इससे वे लंबे समय तक चलेंगी और मेंटेनेंस में आसानी होगी.
Published at : 14 Apr 2024 08:37 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट

























