एक्सप्लोरर
फेस्टिव सीजन में घर को दें नया लुक, इन 5 आसान डेकोर टिप्स से आएगी त्योहारों वाली वाइब
घर के डेकोर को फ्लैट और बोरिंग दिखने से बचाने के लिए अलग-अलग टेक्सचर का इस्तेमाल करें. सॉफ्ट और लग्जरी वेलवेट को रस्टिक फैब्रिक जैसे बर्लैप के साथ मिक्स करें.
त्योहारों और साल के आखिरी महीनों का मौसम आते ही घर में रौनक अपने आप बढ़ जाती है. फैमिली गेट-टुगेदर, छोटी-छोटी पार्टियां और घर पर होने वाली सेलिब्रेशन के बीच, घर में खुशी का माहौल बन जाता है. ऐसे में जरूरी है कि घर का डेकोर भी त्योहारों की खुशी को दर्शाए. अच्छी बात यह है कि इसके लिए पूरे घर को बदलने की जरूरत नहीं होती. कुछ आसान और सोच-समझकर किए गए बदलाव आपके घर को फेस्टिव रेडी बना सकते हैं. स्ट्रोट फाउंडर सिद्धांत लांबा ने ऐसे ही 5 आसान डेकोर टिप्स साझा किए हैं.
1/5

घर के डेकोर को फ्लैट और बोरिंग दिखने से बचाने के लिए अलग-अलग टेक्सचर का इस्तेमाल करें. सॉफ्ट और लग्जरी वेलवेट को रस्टिक फैब्रिक जैसे बर्लैप के साथ मिक्स करें. पाइन कोन, पुराने लकड़ी के पीस जैसे ऑर्गेनिक एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं. कुशन और मोटे थ्रो वाले एक्सेसरीज से स्पेस में गहराई आती है.
2/5

सिर्फ मुख्य ट्री तक सीमित न रहें. यूकेलिप्टस, पाइन या हॉली जैसी अलग-अलग तरह की हरियाली को डेकोर में शामिल करें. मैटल, शेल्फ या टेबल पर गारलैंड लगाएं. दरवाजों या किसी फोकल वॉल पर व्रीथ लगाकर घर के खास हिस्सों को हाइलाइट किया जा सकता है.
Published at : 22 Dec 2025 08:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























