एक्सप्लोरर
पेट के ऊपरी हिस्से में होता है दर्द तो इस बीमारी के हैं संकेत, तुरंत करें ये काम
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. जिनमें सबसे आम तौर पर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी), पेप्टिक अल्सर, पित्त पथरी, अग्नाशयशोथ या हाइटल हर्निया शामिल हैं.
पेट दर्द कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. जिसमें अपेंडिसाइटिस, कैंसर और आंत में सूजन जैसी बीमारी शामिल हैं. इसके अलावा पेट का वायरस, खराब खाना या मासिक धर्म में ऐंठन शामिल हैं.
1/6

खाना ठीक से न पचने के कारण अक्सर अपच की समस्या होती है. जिसके कारण पेठ के ऊपरी हिस्से में अक्सर दर्द होने लगता है. यह खाने की गलतियों के कारण होता है. जल्दी-जल्दी खाना खाने का कारण सही नहीं होता है.
2/6

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज:गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) एसिड रिफ्लक्स है. जिसके कारण एसोफैगल लाइनिंग परेशान करती है. जीईआरडी में आप पेट से छाती में ऊपर जाते हुए गैस के कारण भारीपन और दर्द होने लगता है. इसके कारण पेट के ऊपरी हिस्सों दर्द होने लगता है.
Published at : 30 Jan 2025 07:43 PM (IST)
और देखें

























