Epstein Files: एप्सटीन फाइल्स में बड़ा खुलासा, 24 घंटे में ट्रंप की फोटो क्यों हटाई? |ABPLIVE
चमकती रोशनियां, आलीशान महल, निजी जेट और बंद दरवाजों के पीछे छिपी एक ऐसी दुनिया जहां ताकत, पैसा और रसूख एक-दूसरे में घुल कर बड़े स्कैंडल को अंजाम दे रहे थे ये किसी फिल्म की कहानी नहीं है...ये हकीकत है...ये कहानी है जेफ्री एपस्टीन की और उन रहस्यमयी फाइलों की..जिन्हें दुनिया सालों से सामने आने का इंतजार कर रही है....इन फाइलों में दुनिया के बड़े चेहरों के सेक्स स्कैंडल का खुलासा है...कई पूर्व राष्ट्रपति...बड़े बिजनेस कारोबारी और ऐसे तमाम लोग हैं जिन्हें दुनिया बेहद कामयाब मानती है...लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि इस फाइल में क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोटो और कारनामे छीपे थे...और क्या इन्हें अब गायब कर दिया गया है.


























