एक्सप्लोरर
डिलीवरी से पहले क्यों जरूरी है प्रीनेटल जेनेटिक टेस्टिंग, जानें कारण
बच्चे के जन्म से पहले प्रीनेटल जेनेटिक टेस्ट करवाना बहुत जरूरी होता है. यह टेस्ट हमें बच्चे की सेहत के बारे में पहले से ही बता देता है. आइए जानते हैं यहां..
जब किसी के घर में नया मेहमान आने वाला होता है, तो खुशियां ही खुशियां होती हैं। लेकिन इस खुशी के साथ ही, एक जिम्मेदारी भी आती है - वो है आने वाले बच्चे की सेहत की देखभाल। इसीलिए, डॉक्टर्स गर्भावस्था के समय एक खास तरह की जांच की सलाह देते हैं जिसे 'प्रीनेटल जेनेटिक टेस्टिंग' कहते हैं. तो, आइए जानते हैं कि ये जांच क्यों महत्वपूर्ण है.
1/5

जेनेटिक टेस्ट से हमें यह जानने में मदद मिलती है कि बच्चे में कोई आनुवांशिक समस्या तो नहीं है. अगर हां, तो इससे हमें जल्दी पता चल जाता है और हम सही समय पर उचित कदम उठा सकते हैं,
2/5

तैयारी का मौका: जांच के ज़रिए अगर कोई विशेष स्थिति सामने आती है, तो माता-पिता और डॉक्टर मिलकर बच्चे के लिए सबसे बेहतर योजना बना सकते हैं. इससे पहले की अपेक्षा, माता-पिता को तैयारी का पूरा मौका मिलता है.
Published at : 16 Mar 2024 03:37 PM (IST)
और देखें























